नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत, किसान सेवा समिति के तत्वाधान में एक बैठक सूर्य मंदिर के प्रांगण में किया गया। बैठक में भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी विनोद आर्य ने बताया कि 15 अगस्त दिन शुक्रवार को औरंगाबाद जिले में दो कार्यक्रम होने जा रहा है। एक कार्यक्रम सूर्य मंदिर के प्रांगण में और दूसरा कुटुंबा प्रखंड के चपरा ग्राम स्थित पंचदेव धाम आश्रम के प्रांगण में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सूर्य मंदिर के प्रांगण में सुबह 10 बजे झंडा फहराया जाएगा। पंचदेव धाम आश्रम में 11:50 पर झंडा फहराया जाएगा। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सूर्य मंदिर परिसर से 10 गाड़ियों का काफिला तिरंगा झंडा के साथ निकलेगा जो पंचदेव धाम आश्रम में पहुंचेगा।
मौके पर महिला पतंजलि योग समिति प्रभारी ममता गुप्ता, भारत स्वाभिमान कोषाध्यक्ष अवधेश जी, कार्यालय प्रभारी महेंद्र जी, प्रचार प्रसार व्यवस्था प्रमुख डब्बू जी, नगर अध्यक्ष अभयानंद गिरि, संगठन मंत्री सुशील पांडे, पतंजलि महामंत्री लुटन गुप्ता, सक्रिय योग शिक्षक राजू गुप्ता, सुजीत कुमार, इंद्रजीत जी, डॉ राम प्रसाद, गुप्तेश्वर जी, दयानंद जी, युवा सह प्रभारी रोशन जी आदि मौजूद रहे।