नवबिहार टाइम्स संवाददाता
दनियावां (पटना)। शनिवार की रात्रि फल्गु नदी में अत्यधिक पानी आने के कारण उदेरास्थान बराज से 114000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे इस बरसाती नदी की शाखा लोकाईन, महतमाईंन, भुतही नदी में उफान आ गयी। पानी का दवाब इतना बढ़ गया कि खरभैया पंचायत के सरथुआ, खरभैया, नियामतपुर, मद्दारीचक गांव में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया। इसके अलावा सैकड़ों एकड़ में धान की परिपक्व होती फसल डूब गई।
फसल को बचाने के लिए खरभैया पैक्स अध्यक्ष मुन्ना कुमार के नेतृत्व में युवाओं ने काफी कोशिश की। बोरियों में बालू भरकर मिट्टी के बांध भी बांधे गए लेकिन पानी का प्रेशर इतना अधिक था कि सब कुछ बहा ले गया। फसल के डूबने से किसानों को व्यापक रूप से क्षति हुई है। फल्गु नदी में इसबार यह तीसरी बाढ़ आई लेकिन पानी का प्रेसर इस दफे सबसे ज्यादा था। सरथुआ का ढोभरा, पारी खंधा में धान की करीब 100 एकड़ तैयार हो रही फसल डूब गई।
सरथुआ-खरभैया ग्रामीण पथ पर सैलाब का घुटना भर पानी चढ़ गया है। सरथुआ गांव के माँ काली स्थान परिसर, तीन जगह रेलवे के अंडरपास में पानी का काफी जमाव हो जाने से ग्रामीणों के आवागमन के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। बाढ़ का बुरा असर जीवनचक, एरई, खरभैया, शाहजहांपुर गांव की फसलों पर हुआ है। किसानों ने प्रशासन और आलाधिकारियों से प्रभावित गांवों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कर फसल क्षति की मुआबजा की मांग की है।