नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
आरा। भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड में गंगा नदी पिछले 8 दिनो से लगातार बढ़ रही है। लगातार जलवृद्धि से प्रखंड के 22 पंचायतों में से 19 पंचायतों में 75 फिसदी खेतों की खड़ी फसल को नुकशान पहुचा है। 6 दर्जन से अधिक गांंवों के बधार में बाढ़ का पानी घुस गया है। इस जल वृद्धि से केशोपुर सरैंया पथ, नेकनामटोला पहुच पथ, बखोरापुर लौहर पथ, गजियापुर, ज्ञानपुर, नथमलपुर पथ, फरहदा-दुर्गटोला पथ, दुर्गटोला-गजियापुर पथ, मिल्की पहुच पथ और खवासपुर पंचायत के भवन टोला समेत अन्य पर पानी चढ़ जाने से आवागमन बंद हो गया है।
प्रखंड से जिला मुख्यालय पहुचने के लिए सिन्हा आरा और केशोपुर आरा पथ वर्तमान में चालू है। इसको देखते हुए प्रखंड प्रशासन ने नेकनामटोला गांव के लिए दो नाव आबंटित किया है। जबकि अन्य पंचायतो के लिए नाव की मांग की जा रही है। इसको लेकर पंचायत प्रतिनिधि, जन प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय को दिशा निर्देश देने मे लगे है। वही प्रखंड प्रशासन बाढ को देखते हुए पोलिथिन सीट का वितरण करने की तैयारी में है।
जल नियंत्रण विभाग के एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि उतराखंड में हो रही बारिस से गंगा नदी के जलस्तर में फिलहाल दो दिनो तक वृद्धि होने का अनुमान है। गंगा नदी बड़हरा में 01.08 मीटर खतरे के निशान से उपर बह रही है।