नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। पटना शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से पटना नगर निगम द्वारा “स्वच्छता टॉक” एवं “स्वच्छता की बात, संगीत के साथ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम वार्ड संख्या 49 बांकीपुर की पार्षद सीमा वर्मा, सफाई कर्मी राजवती देवी, बांकीपुर अंचल के नगर प्रबंधक लालदेव यादव तथा नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर एवं लोकगायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने संयुक्त रूप से किया।
स्वच्छता टॉक का संचालन डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने किया। इस दौरान सफाई कर्मी राजवती देवी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि “स्वच्छता एक पवित्र कार्य है। हम दिन भर झाड़ू लगाते हैं ताकि शहर साफ-सुथरा बना रहे, लेकिन कुछ लोग सामने से ही कचरा फेंक देते हैं। उनसे मेरा निवेदन है कि कचरा हमेशा डस्टबिन में ही डालें।” उनकी इस अपील ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को गहराई से प्रभावित किया।
वार्ड संख्या 49 की पार्षद सीमा वर्मा ने कहा “स्वच्छता ही सेवा है। यह अभियान तभी सफल होगा जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और इसमें सक्रिय भागीदारी निभाए।” पूरे आयोजन की परिकल्पना और मार्गदर्शन नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर के निर्देशन में की गई थी।
लोकगायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने अपने लोकगीतों से स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने गीतों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया। “घर-घर अलख जगाएंगे, स्वच्छ पटना बनाएंगे।” “सबसे बड़ा है गहना, साफ रहना ओ भैया साफ रहना।” इसके साथ ही उन्होंने गंगा माँ और छठी मैया को समर्पित भजन और लोकगीत भी प्रस्तुत किए, जिनसे पूरे माहौल में भक्ति और स्वच्छता दोनों का संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को जीवंत बना दिया।
राजेश केशरी ने देवी गीत और स्वच्छता जागरूकता गीत प्रस्तुत कर लोगों को प्रेरित किया। ढोलक पर अमरनाथ, पैड पर अभिषेक कुमार और हारमोनियम पर राजेश केशरी ने संगत कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम की सफलता में आईईसी टीम के सुकुमार रॉय, अमित कुमार, खुशबू आदि ने विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नीतू नवगीत ने सभी उपस्थित लोगों से करबद्ध प्रार्थना किया कि शहर को स्वच्छ बनाए रखना केवल नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। आइए, हम सब मिलकर अपने पटना को साफ और सुंदर बनाने में सहभागी बनें।