राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ हुआ रवाना
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनों में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार आज समाहरणालय परिसर, औरंगाबाद में पुलिस अधीक्षक अंबरिश राहुल एवं उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों एवं समाहरणालय परिसर में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ ली गई।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करने, सुरक्षित एवं संयमित वाहन संचालन करने, दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट के उपयोग को सुनिश्चित करने, निर्धारित गति सीमा का अनुपालन करने तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु स्वयं जागरूक रहने एवं आमजनों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया गया।

तत्पश्चात राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी तथा जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आमजनों से यातायात नियमों का अक्षरशः पालन करने की अपील की गई।
इसके उपरांत जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ के साथ बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली के माध्यम से औरंगाबाद जिले के प्रमुख चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया तथा आमजनों को सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना तथा सुरक्षित एवं सुचारू सड़क व्यवस्था को सुदृढ़ करना रहा।
मौके पर अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी सुनंदा कुमारी, सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता श्वेतांक लाल, वरीय उप समाहर्ता बेबी प्रिया, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, मोटरयान निरीक्षक नंदन राज एवं सुजीता कुमारी सहित सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक, जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी तथा समाहरणालय, औरंगाबाद के कर्मी उपस्थित थे।