एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो टीम एवं भारतीय मानव अधिकार सामाजिक संस्था की पहल
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो टीम एवं भारतीय मानव अधिकार सामाजिक संस्था के द्वारा सड़क के किनारे झोपड़पट्टी बस्तियों में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले असहाय जरूरतमंद लोगों के बीच में गर्म कपड़े का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि संगठन के द्वारा मानव सेवा रक्षा अभियान के नाम से यह अभियान चलाया गया है।
राष्ट्रीय सचिव आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि मानव सेवा रक्षा अभियान पूरे ठंड मौसम तक चलाए जाएंगे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस शीतलहरी ठंड में कोई भी सड़क के किनारे जीवन यापन करने वाले परिवार के सदस्य ठंड के कारण मौत के आगोश नही जाए। उन्हें गर्म कपड़े प्रबंध करवा कर उनका जीवन बचाया जा सके यह मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। हमारे टीम के द्वारा लगातार शहर के चौक चौराहों पर रात्रि में भ्रमण किए जाएंगे जिसमें रिक्शा चालकों के लिए सड़क के किनारे रहने वाले राहगीरों के लिए गर्म कपड़े कंबल एवं उनके लिए अलाव का प्रबंध कराए जाएंगे।
शीतकाल में गरीब व असहाय वर्ग को ठंड से बचाना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है, मानव सेवा ही एक ईश्वर सेवा के भक्ति की बराबर है। ऐसे लोगों को मदद करना ईश्वर की भक्ति के बराबर है। हर संपन्न परिवार के वर्ग के लोगों को ऐसे लोगों को मदद करनी चाहिए ताकि उनके परिवार में भी खुशहाली आ सके और उनके जीवन को बचाया जा सके यह मानवता का सबसे बड़ा धर्म है।
मौके पर जिला सचिव सुमित कुमार सिंह, जिला जांच सचिव रणवीर सिंह, जिला युवा सचिव अनिल कुमार आदि मौजूद थे।