बुधवार को बसडीहा खेल मैदान में बंटेगा कंबल
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह के सौजन्य से विधानसभा क्षेत्र के नौगढ़ में आज जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक सेवा पहुंचना आवश्यक है।
कम्बल वितरण समारोह में स्थानीय विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने वहां उपस्थित महिलाओं एवं पुरुष समुदाय को उन्हें सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा कहा कि वह जनता के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहेंगे और जनता ने जो ताकत दी है उसका भरपूर उपयोग जन सेवा में करते रहेंगे।

इस अवसर पर गोविंद नारायण सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, सुरजीत कुमार सिंह समेत भारी संख्या में समाजसेवी एवं नौगढ़, मंझार तथा पोइंवा पंचायत के लोग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व जम्होर एवं कर्मा भगवान में आसपास के पंचायत के लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा चुका है जबकि कल बसडीहा खेल मैदान में तथा परसों भेड़िया धर्मशाला मैदान में आसपास के पंचायत के लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया जाएगा।