नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। गौरीचक थाना क्षेत्र के बाकरचक गांव में वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सांप तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान वन विभाग ने 30 जहरीले सांप बरामद किए हैं और इस मामले में सपेरों सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में सत्येंद्र, पप्पू, भालो, तोमर और एक अन्य अहेरी सपेरा शामिल है. सभी आरोपी अहिरी समुदाय से जुड़े बताए जाते हैं जो सांप पकड़ने और दिखाने का पारंपरिक काम करते रहे हैं, लेकिन इस बार इनके ऊपर सांप तस्करी में संलिप्त होने का आरोप है।
वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रेम कुमार केसरी ने बताया कि ये सभी आरोपी सांपों को पकड़कर तस्करी की नीयत से जंगल के इलाके में छिपाकर रखे हुए थे. सभी जहरीले सांपों को डब्बों में बंद कर रखा गया था, जिन्हें टीम ने मौके से बरामद कर लिया. इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और उन्होंने बताया कि ये लोग कुछ दिन पहले नोटबुक बेचने वाले के वेश में गांव में घूम रहे थे. ग्रामीणों को शक नहीं हुआ, लेकिन अब पता चला कि वे तस्करी के इरादे से आए थे।
वन विभाग ने बरामद सांपों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि इन सांपों को कहां और किसे बेचा जाना था।