बोले– नबीनगर में नहीं चलेगा बाहरी उम्मीदवार
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को औरंगाबाद शहर के एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ जदयू के पदों से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व विधायक ने कहा कि नबीनगर विधानसभा में बाहरी उम्मीदवार बिल्कुल नहीं चलेगा और इसी के विरोध में आज हमारे साथ जुड़े सैकड़ो समर्थक पार्टी से नहीं बल्कि उसके पदों से इस्तीफा दे रहे हैं। इनमें बूथ अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष से लेकर संगठन से जुड़े विभिन्न पदाधिकारी शामिल हैं।
पूर्व विधायक ने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा कि क्षेत्र में अब कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं घूमेगा। क्योंकि क्षेत्र में घूमने का नतीजा यही मिला कि बाहरी उम्मीदवार को टिकट मिल गया। अगर हम उम्मीदवार बनने के काबिल नहीं थे तो कोई स्थानीय व्यक्ति को ही पार्टी टिकट दे देता, मुझे कोई परेशानी नहीं होती। लेकिन बाहरी उम्मीदवार के आने से हमें काफी पीड़ा हुई है और हम एवं हमारे समर्थक इस निर्णय का कड़ा विरोध करते हैं।
श्री सिंह ने कहा कि जिस तरह से क्षेत्र का दौरा हमने किया है, एक-एक गांव में दो-दो बार गए हैं उस तरह से पूरे हिंदुस्तान में किसी ने नहीं किया होगा। इसके बावजूद मेरा टिकट बाहरी उम्मीदवार को पार्टी ने दे दिया। उन्होंने कहा कि बाहरी उम्मीदवार यहां आकर जात-पात का नारा लगा रहे हैं जबकि मैंने नबीनगर में जात-पात की राजनीति को समाप्त कर दिया था।
पूर्व विधायक ने कहा कि मैं नबीनगर की महान जनता को जगाने आया हूं कि आप निर्णय करें कि आपका हितैशी कौन है। क्योंकि वहां की जनता ने ही मुझे तीन बार विधायक और एक बार सांसद बनाया है। अब मुझे वही महान जनता की चिंता हो रही है।