कहा- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार का हो रहा सर्वांगीण विकास
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक सुरेश मेहता ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने भाजपा में शामिल होने की घोषणा बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल की उपस्थिति में की।
भाजपा कार्यालय में आयोजित इस मौके पर सुरेश मेहता ने कहा कि अब समय की मांग है कि राजनीति सेवा और विकास के आधार पर की जाए, न कि जाति और परिवारवाद के सहारे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की राजनीति की दिशा बदल दी है। गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जिस तरह की योजनाएं लागू की गई हैं, वे वास्तव में “सबका साथ, सबका विकास” की भावना को साकार करती हैं।
पूर्व विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि राजद अब अपनी मूल विचारधारा से भटक चुकी है और पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं की कोई कद्र नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि राजद में “कुछ परिवार विशेष” की राजनीति हावी है, जबकि भाजपा में “कर्म और राष्ट्र निर्माण” को प्राथमिकता दी जाती है।
भाजपा में सुरेश मेहता के शामिल होने से औरंगाबाद जिले की राजनीति में नई हलचल पैदा हो गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इससे क्षेत्र में एनडीए को मजबूती मिलेगी और भाजपा का संगठनात्मक आधार और सुदृढ़ होगा।