जल निकासी की जल्द व्यवस्था नहीं हुई तो करेंगे चक्का जाम
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी प्रखंड के तिनेरी पंचायत का गोपालपुर मठ गांव में सड़क पर बह रहा नाले का पानी ग्रामीणों के लिए इन दिनों नासूर बन गया है और अब जल जमाव से पानी सड कर दुर्गंध देने लगा है। जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। जल जमाव से अज्ञात बीमारी के भय से लोग सहमे हुए हैं। बताया जाता है कि पिछले 3 महीने से सड़कों पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन अभी तक कोई भी प्रशासनिक अमला, स्थानीय जनप्रतिनिधि इस जल निकासी के मुद्दे पर कोई भी विकल्प नहीं निकाल पाए हैं। नतीजन सड़कों पर जल जमाव की स्थिति यथावत बनी हुई है, जिससे न केवल ग्रामीणों को परेशानी हो रही है, बल्कि आमजन को भी उस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो रहा है।
इसी रास्ते से तकरीबन कई गांव के लोगों का आवागमन भी होता है, जिसमें गोपालपुर मठ, तिनेरी धनौती बसौर गांव है। बहरहाल सड़कों पर नाले का पानी का जल जमाव का परेशानी का आलम यह है कि अब घरों में लोगों का नाले का पानी प्रवेश करने लगा है। इसके साथ ही जल जमाव का पानी सडकर दुर्गंध देने लगा है। लोगों को जीना मुहाल हो गया है। इसके निदान के लिए कार्यालयो के चक्कर काट काट कर परेशान हो रहे हैं। ऐसे में अब ग्रामीणों का गुस्सा फूट रहा है।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था नहीं हुई तो चक्का जाम होगा विरोध प्रदर्शन की जाएगी। ग्रामीणों में विनोद पासवान, सतीश कुमार, दीपक कुमार, गौतम कुमार, संजू देवी, ज्योति देवी, प्रमिला देवी, मनीष कुमार आदि ने कहा कि कई उच्च अधिकारियों को इस बारे में कई बार हमने सूचना दिया है लेकिन अभी तक कोई भी इस मुद्दे पर पहल नहीं कर रहे हैं। यहां तक की विनोद प्रसाद के द्वारा लोक शिकायत निवारण मे भी शिकायत दर्ज करवाई है बावजूद नतीजा सिफर रहा है।