नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। राजधानी में अपराधियों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए गौरीचक थाना क्षेत्र के खैरा गांव के पास प्याज के खेत में एक महिला की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. सुबह-सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो जो नज़ारा देखा, उससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. गांव के लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ, जो इस बात की ओऱ इशारा कर रहा था की हत्या की वारदात को इसी जगह पर अंजाम दिया गया. पुलिस की परेशानी तब और बढ़ गई जब मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों में से किसी ने भी महिला को पहचानने से इनकार कर दिया।
गौरीचक थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सुबह-सुबह प्याज़ के खेत में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर फेंका हुआ लाश बरामद हुआ है. फिलहाल महिला की पहचान करना हमारी प्राथमिकता है. हर पहलू पर जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम करने के बाद सुरक्षित रखवा दिया गया है. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाकर सैंपल लिए गए हैं. ऑनर किलिंग सहित सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है. आसपास के थाना इलाके में यह पता किया जा रहा है कि कोई महिला के लापता या गुमशुदा होने का मामला आया है या नहीं।