नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियों (पैक्स) के प्रथम चरण में जिले के चार प्रखंडों में छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। पहले चरण में जिले के मदनपुर, देव, कुटुंबा एवं नबीनगर के 62 पैक्सों में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे मतदान प्रक्रिया में कोई व्यवधान नहीं हुआ। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी गई, जो अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। कई मतदान केंद्रों पर समय से पहले ही मतदाता वोट डालने के लिए पहुंच लाइन में खड़े थे। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पदाधिकारी मतदान केंद्रों का जायजा लेते दिखे। पूरे दिन प्रशासन की गाड़ियां दौड़ती रही। दिनभर मतदान शांतिपूर्ण चला।
मतदान की प्रक्रिया प्रात: 7 बजे से प्रारंभ हो गई थी जो शाम 3 बजे तक चली। हालांकि कई मतदान केंद्रों पर शाम 3 बजे के बाद तक मतदाता कतारों में लगे रहे। ऐसे में मतदान केंद्रों की गेट बंद करने के बाद भी मतदाताओं को वोट करवाया गया। वहीं, सभी मतदाताओं का वोट होने के बाद ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को सील कर दिया गया। इसके बाद मतदान दल अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए। जहां ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को जमा करवाया गया।
मदनपुर प्रखंड के 15 पैक्सों का ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को प्रखंड कार्यालय अंतर्गत स्वर्ण जयंती भवन हॉल में बने व्रजगृह में जमा करवाया गया। देव प्रखंड के 15 पैक्सों के ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को राजा जगन्नाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय देव में जमा करवाया गया। कुटुंबा प्रखंड के 16 पैक्सों के ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को +2 उच्च विद्यालय चिल्हकी अंबा में जमा करवाया गया है। वहीं नवीनगर के 17 पैक्सों के ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को उच्च विद्यालय नबीनगर पोखरा पर जमा करवाया गया। 27 नवंबर को मतों की गिनती होगी।
जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि देव प्रखंड में 62 प्रतिशत, मदनपुर व कुटुंबा में 58.77 प्रतिशत एवं नबीनगर में 59.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस पैक्स चुनाव में महीला एवं पुरुष मतदाताओं ने बढ़ चढ़ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।