इमामगंज। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के कोल्हूबार में पिछले 31 अगस्त को चार लाख रूपये की हुई लूट मामले में पुलिस ने उद्भेदन किया है। इस संबंध में इमामगंज पुलिस अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि पिछले 31 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि डुमरिया थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक से रूपये निकाल कर मांडर गांव जाने के दौरान रास्ते में ही कोल्हूबार मोड़ के नजदीक आहर के पास हथियार का भय दिखला कर रुपये छीन लिया गया और अपराधी फरार हो गए।
घटना के बाद एसएसपी आशीष भारती के द्वारा इस कांड को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठन किया गया जिसमें डुमरिया थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी, जवानों तथा अन्य तकनीकी शाखा गया के पुलिस अधिकारी एवं कर्मीयों को शामिल किया गया। गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी का जांच एवं सूचना इकट्ठा कर घटना में शामिल एक बदमाश को झारखंड राज्य के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गजवा गांव के रहने वाले मोहम्मद ताहिर के पुत्र मोहम्मद सादिक को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मोहम्मद सादिक पर इमामगंज कांड संख्या 216/23, प्रतापपुर थाना में कांड संख्या 77/23 एवं 146/18 के तहत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है। इस लूट की घटना के पीछे कई लोग शामिल है। इसमें बड़ा अपराध गिरोहों का सरगना बनाकर काम करते हैं। अन्य सभी बदमाशों को पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
इस मौके पर डुमरिया थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार, एसआइ सलीम अंसारी, राकेश कुमार, प्रतापपुर थानाध्यक्ष कासिम अंसारी सहित पुलिस के जवान शामिल थे।