नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बाल दिवस के अवसर पर शहर के पुरानी जीटी रोड स्थित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद द्वारा निशुल्क बाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 200 बच्चों का निशुल्क इलाज एवं उनके बीच दवा का वितरण किया गया। शिविर का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष उदय प्रसाद गुप्ता, अजय प्रकाश एवं डॉ चंद्रशेखर प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर एवं पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

शिविर में डॉ एस के शर्मा द्वारा भी मरीजों का इलाज किया गया। वहीं विभिन्न दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों के सहयोग से बच्चों के बीच पेंसिल, कलर बुक, खिलौने एवं चॉकलेट का वितरण किया गया। शिविर के संचालन में राजेश कुमार, सरोज प्रसाद, कमलेश पंडित, मनोज कुमार उर्फ गांधी, राजेश्वर सिंह, दिनेश प्रसाद, संजय प्रसाद, वीर प्रताप सिंह आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।