नेशनल मेडिको ऑर्गेनाइजेशन एवं नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सासाराम के तत्वावधान में आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
सासाराम। नेशनल मेडिको ऑर्गेनाइजेशन एवं नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सासाराम यूनिट के तत्वावधान में समाजसेवा की भावना से प्रेरित होकर चार जिलों में व्यापक स्तर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का सफल आयोजन किया गया। ये सभी शिविर गोपाल नारायण सिंह, गोविंद नारायण सिंह, औरंगाबाद विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह एवं भूपेंद्र नारायण सिंह के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में संपन्न हुए।
रोहतास जिले में कुल 7 निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए। देहरी, कदरीगंज, शिव घाट, करवंडिया, माँ ताराचंडी बस्ती, बेलहर एवं नवरत्न बाजार। बिक्रमगंज क्षेत्र में कुल 4 शिविर आयोजित किए गए। मनी गांव, धंगाई, बलुआही एवं सिकरिया। औरंगाबाद जिले में कुल 5 शिविर आयोजित किए गए। रामराज्य नगर, यमुना नगर, हनुमान नगर, अंबेडकर नगर एवं केशव नगर (गांधी मैदान)। कैमूर जिले में कुल 5 शिविर आयोजित किए गए। बिंद नगर, सिओ, गुरुद्वारा के पीछे, भगवानपुर एवं भोकहरी।
इन सभी शिविरों का आयोजन एवं समन्वय प्रो. डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, कुलपति डॉ प्रो जगदीश सिंह, डॉ सुदीप, डॉ प्रो आलोक प्रताप सिंह, प्रो. डॉ. निपेंद्र आनंद, प्रो. डॉ. राहुल चंद्र, डॉ पुनीत कुमार सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह, डॉ मणिकांत कुमार, डॉ. वैभव श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया।
चिकित्सकीय सेवाओं में सक्रिय योगदान देने वालों में डॉ. अमित तिवारी, डॉ. श्वेतांशु, डॉ. मयंक गोहिल, डॉ गार्गी, डॉ सुमित रंजन, डॉ प्रियंका बिश्नोई, डॉ राहुल मित्तल, डॉ पारस खरबंदा, डॉ हर्ष मार्कंडेय, डॉ काजल खतरी, डॉ दिव्यांशु राणा, डॉ प्रेरणा सिंहा, डॉ गौरव, डॉ शुभम गुप्ता, डॉ अक्षत भारद्वाज, डॉ मैत्रेई, डॉ अमन राज, डॉ दीप्तांशु, डॉ नेहा, डॉ स्वाति, डॉ रौनक ब्रिज इंटर्न्स डॉ. राजू कुमार, डॉ. साक्षी कुमारी, डॉ. प्रीति पाल, डॉ. अपूर्वा जायसवाल, डॉ. तुषार गर्ग, डॉ. आस्था, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. प्रज्ञा परमीता, डॉ. मुस्कान कुमारी, डॉ. माधवी कुमारी, डॉ. नव्या वर्मा, डॉ. नितीश, डॉ. कुनाल कुमार, डॉ. प्रियंका, डॉ. आरती यादव, डॉ. संजू यादव, डॉ. पल्लवी कुमारी, डॉ. विमल कुमार सिंह, डॉ. विकाश कुमार (एक्सटर्न), डॉ. आसिफ इक़बाल, डॉ. अभिरामा किशोर, डॉ. रंजय बाबू, डॉ. भाविक कुमार, डॉ. शहनवाज रही, डॉ. दिलीप कुमार (एक्सटर्न), डॉ. प्रथमेश चौधरी, डॉ. मोनू कुमार, अंकुर, रजनीश, अमन प्रेम, सेतु, दीपिका, अंशुमान सिंह, श्रेया, ऋषभ पटेल, अतुल्य अथवा अन्य छात्रों का भी साथ रहा।
इस पूरे चिकित्सा कारवां को प्रो. डॉ. जितेंद्र कुमार एवं डॉ. मनीष कुमार द्वारा हरी झंडी (रेड फ्लैग संकेत) दिखाकर औपचारिक रूप से रवाना किया गया। इन शिविरों में कुल 120 छात्र-छात्राओं (पीजी, इंटर्न एवं अंडरग्रेजुएट्स) ने भाग लेकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाया। शिविरों में सामान्य रोग जांच, परामर्श, दवा वितरण एवं जनस्वास्थ्य जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया।