नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड यानी (जीविका बैंक) का शुभारंभ किया है जिससे जीविका से जुडेे महिलाओं मे खुशी का माहौल है। वहीं जीविका बैंक खुलने से सभी जीविका दीदीयों मे इसके प्रति उत्साह देखते बन रहा है। बताया जाता है कि बिहार सरकार द्वारा जीविका से जुड़े सामुदायिक सदस्यों को सस्ते ब्याज दर पर आसानी से राशि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य स्तर पर एक सहकारी संस्था “बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड, पटना” (जीविका निधि) के गठन का निर्णय लिया गया है। जीविका निधि पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित है इससे जीविका दीदियों को राशि प्राप्त करने की प्रक्रिया आसान और तेज हो जाएगी।
इस ऐतिहासिक अवसर को जन-जन तक पहुँचाने और व्यापक स्तर पर महिला समूहों एवं सामुदायिक संगठनों को जागरूक करने के उद्देश्य से नगर परिषद मसौढी के अशोक कन्वेंशन हॉल में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। जहां प्रखंड स्तर एवं संकुल स्तरीय संघ स्तर पर समुह से जुडे तकरीबन 300 जीविका दीदी शामिल हुई।
प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक दिग्विजय नारायण समदर्शी ने बताया कि इस बैंक के जरिये जीविका दीदियां कारोबार लोन ले सकेंगी।इसके अलावा जीविका दीदियों को प्रशिक्षण भी दिया जाना है। आवेदन से भुगतान तक की यह प्रणाली डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर काम करेगी। इसे सुविधाजनक बनाने के लिए 12 हजार कार्यकर्ताओं को टैबलेट भी दिया जा रहा है। वही आजीविका विशेषज्ञ यूसुफ सिद्दीकी ने बताया कि महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन से परिवार और राज्य विकास में उनकी भागीदारी और मजबूत होगी।
मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक जयप्रकाश शर्मा, लेखपाल प्रियंका रानी, सामुदायिक समन्वयक डेजी कुमारी समेत सभी समुह की जीविका दीदी सम्मलित हुई।