औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
आज जिला योजना भवन, औरंगाबाद के सभा कक्ष में सदर अनुमडल पदाधिकारी, संतन कुमार सिंह की अध्यक्षता में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर्व 2024 (हजरत मोहम्मद साहब जन्म दिवस) एवं विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक एवं ब्रीफिंग आयोजित किया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सभी जगह पर होने वाले कार्यक्रम, होने वाली समस्या, समाधान एवं विशेष व अतिरिक्त सतर्कता बरतने सहित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किए गए।
अनुमंडल पाधिकारी के द्वारा बताया गया कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो इसके लिए कई निरोधात्मक कदम उठाये गये हैं। इस पर्व के अवसर पर कुछ स्थानीय असामाजिक तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करने की संभावना हो सकती है। चिन्हित क्षेत्रों में पूर्व घटित साम्प्रदायिक विवाद की जानकारी प्राप्त कर ली जाए तथा पूर्व से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चत कर लिया जाय।
उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 16.09.2024 को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर्व एवं दिनांक 17.09.2024 को विश्वकर्मा पूजा मनाया जाएगा। नगर क्षेत्र औरंगाबाद में दिनांक 16.09.2024 को ही गणेश चतुर्थी का शोभा-यात्रा भी निकाला जायेगा। इसपर सतर्कता बरतेंगे। प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी जुलूश मार्ग का निरीक्षण निश्चित रूप से कर लेंगे। जुलूश मार्ग के निरीक्षण के दौरान लूज बिजली का पोल या तार को ठीक कराना। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल औरंगाबाद जुलूस मार्गो का सत्यापन कर लूज बिजली पोल या तारों को ठिक करायेंगे।
जुलूस में धार्मिक ऊमाक्युक्त एवं आपत्तिजनक नारों का उद्घोषण नहीं करेंगे यह सुनिश्चित करेंगे। धार्मिक अस्था वाले मंदिरों, मस्जिदों तथा मजारों पर आपतिजनक सामग्री फेंके जाने को लेकर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतेंगे। असामाजिक तत्वों के गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। जुलूश शांतिपूर्ण ढंग से हो यह सुनिश्चित करेंगे। साम्प्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाई चारे बनाये रखेंगे। धार्मिक स्थलों से जुलुस गुजरते वक्त विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरते। बिना अनुमति प्राप्त किये जुलुस नही निकाला जायेगा। इसके लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी वहाँ के लोगों से तथा खलीफा वगैरह से पूर्व में ही बात कर ले ताकि जुलुस निकालने वक्त किसी प्रकार की बाधा नही हो।
जुलूस में ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना उपयोग नहीं होगा। डीजे का उपयोग सर्वथा वर्जित रहेगी। साम्प्रादिक दृष्टिकोण से संवेदनशील क्षेत्रों में पूर्व में हुई साम्प्रादिक तनाव के मद्देनजर उन क्षेत्रों में विशेष रूप से चौकसी बरतेंगे। स्थल पर गण्य मान्य व्यक्तियों की बैठक करना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित थानाध्यक्ष से हमेशा सम्पर्क बनाये रखेंगे। अफवाहों पर त्वरित गति से रोकथाम करेंगे। सोशल मिडिया, फेसबुक, वाट्सऐप तथा इंटरनेट पर धार्मिक भावनों से संबंधित फोटो/विडियो/चित्र/संवाद/सम्प्रेपन संबंधित गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखेंगे।
बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर 1 एवं सदर 2 पुलिस उपाधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 1, औरंगाबाद एवं सभी थाना अध्यक्ष मौजूद रहे।