नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सुपौल। जिले के निर्मली नगर स्थित निर्मल बाबा मंदिर रोड में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से चोरों ने सवा लाख नकद सहित सामानों की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार निर्मली शहर के वार्ड संख्या 11 निवासी सीएसपी संचालक हीराराल यादव मंगलवार को ग्राहक सेवा केंद्र खोलने पहुंचे थे। पहुंचते ही उनकी नजर सीएसपी के अलग-अलग कुंडियों पर पड़ी और ताले टूटा देखा। सीएसपी संचालक के अनुसार भीतर प्रवेश करने पर अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरी के अंदेशे में जब वे सीसीटीवी कैमरे की ओर मुड़े तो पाया कि कैमरे को रुमाल व प्लास्टिक टेप से ढंक दिया गया था और काउंटर से एक लाख 25 हजार रुपये नकद चोरी चली गई थी। चोरों ने दुकान के इन्वर्टर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी उठा ले गए।
घटना की सूचना पर नगर पंचायत निर्मली के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मी लाल बाबू यादव सहित अन्य घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद निर्मली पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही निर्मली थाने की पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और पड़ताल में जुट गई। निर्मली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में घटना के विविध बिंदुओं की पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।