नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के गांधी मैदान में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। जिले के प्रभारी मंत्री सह सूचना प्रावैधिकी विभाग, आपदा प्रबंधन एवं लघु जल संसाधन विभाग मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन तिरंगा झंडा फहराएंगे। इस दौरान जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत जिले के सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
वहीं समाहरणालय में सुबह 10:05 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। डीआरडीए कार्यालय में 10:10 बजे, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में 10:15 बजे, महादलित टोला में 10:20 से 10:40 बजे तक एवं आरक्षी केंद्र, औरंगाबाद में सुबह 10:50 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।
इधर गणतंत्र दिवस के दिन ही औरंगाबाद जिला का स्थापना दिवस समारोह भी मनाया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह का आयोजन अनुग्रह नारायण नगर भवन में किया गया है जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री दोपहर 3 बजे करेंगे। वहीं समारोह में आईआरओ के संस्थापक मनोहर कुमार आ रहे हैं जो अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।