नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रजौली। अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को एक कार्टन में दर्जनों दवाईयां फेंका मिला है। सभी दवाइयां का एक्सपाइरी डेट खत्म हो चुका है।दवाइयां फेंकी जाने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई। स्वास्थ्य महकमा जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहें है। अनुमंडलीय अस्पताल में डाक्टर व नर्स मरीजों को कहते हैं की दवा उपलब्ध नहीं है। बाहर से खरीदकर ले आइए। वहीं दवा जब एक्सपायर हो जाती है तो फेंक दे रहें हैं।
लोगों की मानें तो ये सभी दवाइयां अस्पताल में वितरण किया जाना था। जानकारी के मुताबिक जो भी दवाइयां एक्सपायर होती है। उन दवाइयों की लिस्ट बनाकर सीएस को सौंपी जाती है। उसके बाद उन दवाइयों को बायोवेस्ट के साथ रख जाती है जिससे इन दवाइयों का विनष्टीकरण करवाया जा सके। इधर अस्पताल ने लापरवाही पूर्वक कूड़ा में फेंक दिया जो नियम विरूद्ध है।
अनुमंडलीय अस्पताल रजौली के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ दिलीप कुमार ने कहा कि दवा भंडारण रजिस्टर से लेकर दवा उठाव रजिस्टर की जांच की जा रही है। अस्पताल में पदस्थापित सभी एएनएम से जवाब तलब किया गया है। जांच के बाद दोषी कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।