नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। गया शहर में बढ़ती जाम की समस्या ने आम जनता की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार द्वारा लगातार जिला प्रशासन को निर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद स्थिति में अपेक्षित सुधार नजर नहीं आ रहा है। इसी गंभीर समस्या को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता प्रेम सागर ने जिला प्रशासन से तत्काल और प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लगने वाला जाम शहरवासियों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है। कचहरी, सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, डॉक्टर क्लीनिकों, स्कूल-कॉलेजों समेत महत्वपूर्ण संस्थानों में समय पर पहुंचना लोगों के लिए चुनौती बना हुआ है। प्रेम सागर ने बताया कि जाम के कारण मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते, कर्मचारी कार्यालय में देरी से पहुंचते हैं और आम नागरिकों की दिनचर्या लगातार बाधित हो रही है। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन को तत्काल एक विशेष कार्ययोजना तैयार करनी चाहिए ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा सके।
उन्होंने सुझाव दिया कि शहर में विशेष आरक्षी बल या स्पेशल ट्रैफिक टास्क फोर्स की नियुक्ति की जाए, जो प्रमुख चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार निगरानी रख सके। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। युवा नेता ने वन-वे ट्रैफिक सिस्टम को सख्ती से लागू करने और उल्लंघनकर्ताओं पर कठोर कार्रवाई की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
साथ ही उन्होंने सड़क किनारे अनियंत्रित पार्किंग पर तुरंत रोक लगाने तथा सड़क मार्गों को अवरुद्ध करने वाली बाधाओं को दूर करने की मांग की, ताकि यातायात निर्बाध रूप से चलता रहे। अंत में प्रेम सागर ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि शहर की जाम समस्या को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि आम जनता को राहत मिले और गया शहर की छवि में सुधार हो।