बिहार इंटीग्रेटेड विनिर्माण सिटी गया लिमिटेड की तीसरी बोर्ड बैठक संपन्न
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गयाजी। बिहार इंटीग्रेटेड विनिर्माण सिटी गया लिमिटेड (बीआईएमसीजीएल) की तीसरी बोर्ड बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) के प्रबंध निदेशक एवं बीआईएमसीजीएल के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कुंदन कुमार (भारतीय प्रशासनिक सेवा) ने की। बैठक में अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे के अंतर्गत विकसित किए जा रहे इंटीग्रेटेड विनिर्माण क्लस्टर गया परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। श्री कुमार ने कहा कि गया जी को एक वैश्विक मानकों वाला औद्योगिक नगर बनाने की दिशा में यह परियोजना मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने कहा कि “हम इस क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की आधारभूत संरचना, निवेश के लिए अनुकूल वातावरण और पारदर्शी शासन व्यवस्था सुनिश्चित कर इसे रोजगार और आर्थिक समृद्धि का केंद्र बनाएंगे। परियोजना के सफल कार्यान्वयन हेतु नये नगरों के लिए कार्यक्रम प्रबंधक की नियुक्ति का प्रस्ताव मंजूर किया गया। साथ ही निर्माण कार्यों के लिए जल्द ही ठेका प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी, जैसे ही इससे संबंधित अंतिम दस्तावेज राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम से प्राप्त होंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जैसे ही परियोजना की रूपरेखा नक्शा राष्ट्रीय औद्योगिक कोरिडोर विकास निगम से स्वीकृत होगा, वैसे ही बियाडा एवं बीआईएमसीजीएल की ओर से इसकी औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
बैठक में परियोजना के समयबद्ध कार्यान्वयन और प्रभावी निगरानी के लिए अन्य कई प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई और उन्हें स्वीकृति दी गई। बोर्ड ने एक बार फिर यह संकल्प दोहराया कि गया जी को एक विकसित औद्योगिक केंद्र बनाने के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं और दक्ष प्रशासन उपलब्ध कराया जाएगा।