नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। दीपावली के अवसर पर रंग-बिरंगी रोशनी से घरों को सजाया गया तथा दीये जलाये गए। लेकिन बैन के बावजूद लोगों ने खूब पटाखों जलाए, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग पटाखा फोड़ने के दौरान ज़ख्मी हो गए। सभी जख्मियों का इलाज़ सदर अस्पताल औरंगाबाद में किया गया।
जख्मियों में फेसर थाना क्षेत्र के देवरीया गांव निवासी शंकर, शहर के कर्मा रोड़ निवासी विकास, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेंदुआ अकौना गांव निवासी नितीश, शहर के सत्येंद्र नगर निवासी रंजीत कुमार, संतोष कुमार, नगर थाना के विभिन्न मुहल्लों से निशा कुमारी, सोनी कुमारी, शंकर यादव, शिवम कुमार, रामदेव, सुमन देवी, सागर कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं।
चिकित्सकों ने बताया कि रात्रि 9 बजे से जख्मियों का आना शुरू हुआ, जो देर रात्रि तक जारी रहा। इस दौरान अधिकांशत लोगों का हाथ जला हुआ था जिनका प्राथमिकी उपचार किया गया। विदित हो कि अग्निशमन विभाग ने इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए दिशा–निर्देश जारी किए थे।