नवबिहार टाइम्स संवाददाता
हसपुरा। थाना क्षेत्र के मंगर बिगहा गांव में 18 वर्षीय एक युवती ने गले में दुपट्टा का फंदा लगाकर छत से झूल गई जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम दल बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।
युवती के आत्महत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी।मृतक उसी गांव के महेंद्र साव की 18 वर्षीय एकमात्र बेटी लक्ष्मी कुमारी है। जानकारी के मुताबिक गृह कलह से परेशान होकर युवती ने फाँसी लगा लिया है। महेंद्र साव की पत्नी नहीं है। वह बाहर मजदूरी कर एक बेटी और दो बेटों का परवरिश कर रहे थे। इस बर्ष छठ पर्व में महेंद्र साव घर आए तो अभी तक यही थे। घर में उनके बड़े बेटे से प्रतिदिन विवाद होता था।
शुक्रवार को भी बाप-बेटे में झगड़ा हुआ था जिससे परेशान होकर लक्ष्मी ने गले मे दुपट्टा का फंदा बनाकर छत से लटक गई। इसका पता उसके परिजनों को शनिवार की सुबह मिली जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इस संबंध में हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया की आत्महत्या का मामला है। प्रथम दृष्टया घर वालों के डाट–फटकार के कारण युवती ने ऐसा कदम उठाया है। मामले की जाँच की जा रही है।