नवबिहार टाइम्स संवाददाता
दाउदनगर। बीपीएससी की परीक्षा दाउदनगर के छह परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. दाउदनगर में कादरी इंटर स्कूल, अशोक इंटर स्कूल, बालिका इंटर स्कूल, ज्ञान गंगा इंटर स्कूल, राष्ट्रीय इंटर स्कूल एवं विवेकानंद मिशन स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. सभी परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय से पहले ही परीक्षा अभ्यर्थी पहुंच गए. बीपीएससी द्वारा निर्धारित समय के अनुसार उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कराया गया. इससे पहले मुख्य द्वार पर ही उनकी सघन जांच की गई. दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पदाधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्रों का औचक जांच व निरीक्षण किया गया।
इधर राष्ट्रीय इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक घायल अभ्यर्थी ने पटना से एंबुलेंस पर आकर परीक्षा दी. सूत्रों से पता चला कि अभ्यर्थी विवेक कुमार सासाराम के रहने वाले हैं, जो किसी घटना में घायल हो गए थे और उनका पैर टूटा हुआ था। पटना में उनका इलाज चल रहा है. पटना से ही एंबुलेंस से स्ट्रेचर के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. केंद्राधीक्षक की अनुमति से उन्होंने एक कमरे में स्ट्रेचर पर बैठकर परीक्षा दी।