अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर वृहत कार्यक्रम आयोजित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बच्चों से सम्बन्धित सुरक्षित स्थान, डा भीमराव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय कुशी, बुनियाद केन्द्र बारूण, सामुदायिक केन्द्र शमशेरनगर, मण्डल कारा औरंगाबाद एवं अनुमण्डलीय कारा दाउदनगर में वृहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मण्डल कारा, औरंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक मनीषा बेबी उपस्थित रही। मुख्य वक्ता के रूप में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार तान्या पटेल द्वारा कहा गया कि मानवाधिकार का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को उनके अधिकारों के बारे जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित करने के लिए प्रयासों को बढ़ावा देना है। यह दिन मनुष्यों के लिए समानता न्याय और सम्मान के सिद्धान्तों को सुनिश्चित करने के लिए याद दिलाता है। मानवाधिकार हर व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है और हम सबको इन अधिकारो की रक्षा और प्रचार के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

जेल अधीक्षक डा दीपक कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं जेलर सरोज कुमार के द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रमों को सफल बनानें में पूरा सहयोग किया गया। इस कार्यक्रम में कानूनी बचाव रक्षा प्रणाली के अधिवक्ता अभिनन्दन कुमार तथा सहायक बचाव अधिवक्ता चन्दन कुमार भी उपस्थित रहे।
डा भीमराव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय में मानवाधिकार दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनानें में पैनल अधिवक्ता स्नेहलता द्वारा सहयोग किया गया। सचिव द्वारा उपस्थित बच्चों के बीच आपस में मानवाधिकार को सशक्त करने पर बल दिया और कहा कि मानवाधिकार के प्रति सभी को सजग रहने की जरूरत है जिससे समाज में भाईचारे की भावना प्रबल हो। समाज में जितना सजग होता है उतना ही देश विकास करता है और भावना भी प्रबल होता है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे द्वारा अपनी उपस्थिति और प्रस्तुत कार्यक्रम से सबका मन मोहा।