जनता का विश्वास ही है मेरी ताकत : डॉ. रणविजय शर्मा
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
हसपुरा (औरंगाबाद)। नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र के गोह विधानसभा से चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। गोह के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अमित राजन के समक्ष इन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा।
गोह से नामांकन करने वालों में भाजपा के डॉ. रणविजय शर्मा, बहुजन समाज पार्टी के संजय प्रसाद, जन सुराज पार्टी के सीताराम दुखारी और सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के अरुण कुमार अमर शामिल हैं। इस प्रकार अब तक गोह विधानसभा क्षेत्र से कुल पांच उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं।
वहीं, ओबरा विधानसभा क्षेत्र से चौथे दिन भी किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रत्याशियों के समर्थकों की काफी भीड़ देखी गई। नजारत शाखा से गुरुवार को छह संभावित उम्मीदवारों ने नामांकन हेतु एनआर कटवाया। इनमें गोह से दो सोनू कुमार और गुड्डू राजवंशी तथा ओबरा से चार शिवनाथ साव, संजय कुमार, हरिसंत कुमार और उदय नारायण राजभर शामिल हैं। अब तक गोह से 11 लोगों ने एनआर कटवाया है, जिनमें से पांच उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं।
नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ. रणविजय शर्मा ने कहा कि वे गोह के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने दावा किया कि एनडीए गठबंधन को मगध क्षेत्र और औरंगाबाद जिले की सभी छह सीटों पर विजय मिलेगी। उन्होंने कहा, जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। लंबे समय से जनसेवा की राजनीति से जुड़ा हूँ। मेरी प्राथमिकता क्षेत्र के विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च मानना है। मैं राजनीति को सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम मानता हूँ।