नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गोह (औरंगाबाद)। गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आंखों का इलाज शुरु हो गया है। बुधवार को सीएचसी प्रभारी शिव शंकर कुमार, डॉ एस कांत, प्रबंधक मनीष कुमार, नेत्र सहायक सोनम कुमारी, विजन टेक्नीशियन प्रीतम आनंद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
अब आंखों का जांच प्रतिदिन सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक किया जाएगा। एएसजी आई हॉस्पिटल के जिला कॉर्डिनेटर डॉ एस कांत के निगरानी में नेत्र सहायक सोनम कुमारी एवं विजन टेक्नीशियन प्रीतम आनंद के द्वारा आंखों का जांच कर उचित सलाह और मार्गदर्शन मरीजों को दिया जाएगा।
आंख का लेटेस्ट मशीन, ऑटो रिफ्रैक्टोमीटर, स्लेट लैंप, ऑफथेल्मोस्कोप, रेटिनोस्कोप एवं फंड्स कैमरा के साथ अन्य मशीनों से जांच कर इलाज किया जाएगा।