नवबिहार टाइम्स संवाददाता
दाउदनगर। दाउदनगर-बारुण रोड पर रामनगर के पास बाइक के धक्के से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान दाउदनगर शहर के पुराना शहर वार्ड संख्या दो निवासी नेपाली कुमार के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है. युवक राजमिस्त्री का कार्य करता था और काम करके देर शाम वापस लौट रहा था. इसी दौरान रामनगर मोड़ पर अज्ञात बाइक के धक्के से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से युवक को अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में भर्ती कराया गया जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया लेकिन इलाज के दौरान रविवार की देर रात उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही औरंगाबाद टाउन थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पत्नी सुमन कुमारी समेत परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल हो गया।