ट्रक को पुलिस ने किया जप्त, चालक फरार
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना में सुबह-सुबह स्कूल जाने के लिए ऑटो पकड़ने जा रहे एक 15 वर्षीय नवम क्लास की छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया जिसके बाद गंभीर हालत में स्थानीय लोग छात्र को एनएमसीएच ले जा रहे थे जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. छात्रा सुष्मिता कुमारी संपतचक के प्रेमलोक मिशन स्कूल में नौवीं क्लास मे पढ़ती थी. वहीं हादसे के बाद ट्रक को छोड़कर चालक फरार हो गया. इधर छात्रा के घर दुर्घटना में उसके मौत की खबर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. मृत छात्रा सुष्मिता कुमारी छोटी पहाड़ी निवासी चाय दुकानदार बबलू महतो की दो बेटियों में बड़ी थी. घटना स्थल पर पहुंची ट्रैफिक एवं अगमकुआं थाना पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है. चालक की तलाश की जा रही है. डेड बॉडी को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम हाउस में भेजा गया।
मृत छात्रा सुष्मिता के चचेरा भाई विकास कुमार ने बताया की उनके चाचा बबलू महतो की छोटी सी चाय की दुकान है. उनके दो बेटी सुष्मिता व अंजलि है जबकि एक बेटा रितिक कुमार है. सुष्मिता संपतचक स्कूल जाने के लिए रोज ऑटो पकड़ने बायपास स्टैंड के पास जाती थी जहां ट्रक से कुचलकर उसकी मौत हो गई. विकास ने आरोप लगाया कि मसौढ़ी मोड़ के पास इतने सारे पुलिस कर्मियों की तैनाती के बावजूद कुव्यवस्था का माहौल रहता है और बराबर वहाँ दुर्घटना होते रहता है. दुर्घटना के बाद जब अस्पताल में उसकी मां रीता देवी परिवार के लोग पहुंचे तो शव को देखकर फफ़क़ फफक कर रोने बिलखने लगे. बड़ी संख्या में स्थानीय मोहल्ले के लोग भी अस्पताल पहुंचे हुए थे।
सुबह-सुबह प्रेम लोक मिशन स्कूल संपतचक में जैसे ही यह जानकारी मिली कि उनकी स्कूल की छात्रा सुष्मिता कुमारी का छोटी पहाड़ी मसौढ़ी पटना मोड़ के पास ट्रक से कुचलकर मौत हो गई इसके बाद विद्यालय में मातम पसर गया. विद्यालय में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं स्टूडेंट्स ने मृत छात्रा की आत्मा की शांति के लिए शोक मे दो मिनट का मौन भी रखा।