औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
आज समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर विभिन्न प्रखण्डों के लिए रवाना किया गया।
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना के द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन से पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सा कार्य की शुरूआत की गई। मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई जीपीएस सुविधा युक्त एक सुसज्जित वाहन है। इस वाहन में पशु चिकित्सा से संबंधित उपकरण एवं दवाई उपलब्ध रहेंगे।
मोबाईल पशु चिकित्सा वाहन कार्य दिवसों में प्रातः 9 बजे से संध्या 5 बजे तक पशुपालकों को सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। जिला पशुपालन पदाधिकारी डा श्याम किशोर ने बताया कि इस सुविधा का उपयोग करने हेतु टॉल फ्री नवम्बर 1962 पर पशुपालक कॉल करेंगे या (Farmer App Bihar) के माध्यम से पंजीकरण करवाना होगा।
कॉल सेन्टर में सूचना प्राप्त होते ही प्रखण्ड स्थित मोबाईल पशु चिकित्सा वाहन पशुपालक के घर जाकर पशु का इलाज करेगी। इसके अलावा प्रतिदिन 2 गावों में पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।
औरंगाबाद जिले में पशुधन की कुल संख्या-
गाय- 466108, भैंस-196443, बकरी 240057, भेङ- 26284 तथा सुकर- 4092