नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के सिटी कोतवाली इलाके में दो वाहनों की टक्कर हो गई जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 14 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक मैहर मंदिर मुंडन कराने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा जीप और ट्रक आमने-सामने से टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप वाहन में सवार 22 लोगों में से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 14 लोग घायल हो गए। हादसा सीधी बहरी मार्ग के उपनी गांव का है।
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया।मौके पर पहुंचे डीएसपी ने बताया कि देर रात 2.30 बजे उन्हें जानकारी मिली थी कि सीधी की ओर से जा रहा ट्रक और बहरी तरफ से आ रहे जीप में भिड़ंत हुई है। हादसे में 14 लोग घायल हुए है, 7 की मौत हुई है।