नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पुनपुन प्रखंड के पीपरा थानान्तर्गत शेखपुरा गांव निवासी विशुनदेव केवट के पुत्र सुरेन्द्र केवट (52) की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. बाद में खुन से लथपथ सुरेन्द्र को ग्रामीणों ने आनन फानन में पटना स्थित एम्स में लेकर गये जहां चिकित्सको ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. घटना शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे की है. मृतक पुनपुन प्रखंड भाजपा किसान मोर्चा का पूर्व अध्यक्ष रह चुका है और बताया जाता है कि राजनीति में इनकी सहभागिता हमेशा रहती थी. मृतक ग्रामीण पशु चिकित्सक भी थे और साथ में किसान भी।
बताया जाता है कि सुरेन्द्र केवट रात में घर से खाना खाकर गांव से बाहर बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 के किनारे आकर खेत में लगे फसल की पटवन कर रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और सुरेन्द्र केवट को चार गोली मारने के बाद सभी वहां से पुनपुन की ओर भाग निकले. सूचना पाकर मौके पर पीपरा पुलिस पहुंची तब तक ग्रामीण सुरेन्द्र केवट को लेकर पटना एम्स जा चुके थे. पीपरा थानाध्यक्ष आर के पाल खुद एम्स गये जहां सुरेन्द्र की मौत हो चुकी थी. बाद में पुलिस शव लेकर पीपरा पहुंच कर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही थी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सुरेन्द्र केवट खेत का पटवन कर रहे थे इसी दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस छानबीन में जुटी है. फिलहाल परिजन इस संबंध में कुछ नही बता रहे है।