नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
सासाराम। शुक्रवार की रात हुई भारी वर्षा के कारण रोहतास जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जिसमें गोपाल नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार की ओपीडी सेवा बाधित हो गई। शनिवार एवं सोमवार को केवल आपातकालीन सेवा उपलब्ध थी। फ़िलहाल मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ओपीडी सेवा बहाल कर दी गई है।
अस्पताल के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ से उत्पन्न स्थिति से निपटने के बाद अस्पताल प्रशासन पुनः मंगलवार से ओपीडी सेवा प्रारंभ कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के फलस्वरूप कई प्रकार की परेशानियां उत्पन्न हुई , लेकिन प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित करने लायक स्थिति बहाल कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि मरीजों की परेशानी को देखते हुए मंगलवार से पूर्व की तरह ओपीडी सेवा प्रारंभ कर दी गई है ताकि यहां आने वाले मरीजों को कोई दिक्कत उत्पन्न ना हो।