नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद। जहानाबाद जिले के 5 सरकारी विद्यालयों में कक्षा- 3 के छात्रों की उपस्थिति अब ऑनलाइन माध्यम से दर्ज की जाएगी। छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य भर में जहानाबाद जिले सहित छह जिलों का चयन किया गया है। पायलट प्रोजेक्ट में चयनित किए गए जिलों में तीन मध्य विद्यालय और दो प्राथमिक विद्यालयों में अब टैब के माध्यम से कक्षा- 3 के छात्रों की ऑनलाइन उपस्थित दर्ज की जाएगी। इस योजना के तहत जिले के पांच प्रखंडों से एक-एक विद्यालय का चयन किया गया है।
शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को टैब उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही इस कार्यक्रम के लिए चयनित किए गए विद्यालयों के कक्षा तीन के वर्ग शिक्षक या विद्यालय के प्रधानाध्यापक को इसके लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इस दौरान राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय बौरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक जिन्हें हाल ही में राजकीय शिक्षक सम्मान से नवाजा गया है, ने इस योजना का स्वागत करते हुए कहा कि यह आधुनिक शिक्षा व्यवस्था के लिए जरूरी है। उन्होंने बताया कि इसे शिक्षा के क्षेत्र में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के समावेश के रूप में देखा जाना चाहिए।