औरंगाबाद में ओवरब्रिज जाम से राहत की तैयारी
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। शहर में ओवरब्रिज के पास प्रतिदिन लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की दिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने नई बाइपास योजना तैयार की है। यह नई योजना पहले प्रस्तावित बाइपास एलाइनमेंट के स्थान पर बनाई गई है, जिसे भूमि अधिग्रहण की अत्यधिक लागत के कारण स्थगित करना पड़ा था। नई योजना के तहत करीब 19 किलोमीटर लंबी ग्रीनफील्ड बाइपास का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी।
इस संबंध में औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने मंगलवार को अपने फेसबुक पेज पर जानकारी साझा की। बताया गया कि नई ग्रीनफील्ड बाइपास के निर्माण से शहरवासियों को भारी वाहनों के कारण रोजाना लगने वाले जाम से बड़ी राहत मिलेगी। एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार, यह बाइपास खैरी मोड़ से शुरू होकर मंजुराही, रायपुरा और पवई गांवों से होते हुए भरकुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-139 से जुड़ेगी। यह पूरा मार्ग नगर परिषद क्षेत्र के बाहर रहेगा, जिससे शहरी यातायात पर सीधा दबाव नहीं पड़ेगा और भारी वाहनों का आवागमन शहर के भीतर नहीं होगा।
गौरतलब है कि पहले प्रस्तावित बाइपास एलाइनमेंट की लंबाई करीब 9 किलोमीटर थी। उस योजना का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन एनएचएआई नई दिल्ली को भेजा गया था। पहली योजना की अनुमानित लागत करीब 835 करोड़ रुपये थी, जिसमें लगभग 490 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण और 345 करोड़ रुपये सड़क निर्माण पर खर्च होने थे। भूमि अधिग्रहण की अत्यधिक लागत के चलते इस योजना को स्थगित कर दिया गया था। अब दूसरी और नई एलाइनमेंट का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार कर लिया गया है, जिसे एनएचएआई को भेजा जाएगा।
एनएचएआई जिस प्रतिवेदन को स्वीकृति देगा, उसी के आधार पर आगे निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। यदि यह योजना धरातल पर उतरती है, तो औरंगाबाद शहर को लंबे समय से चली आ रही ओवरब्रिज जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।