नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गयाजी। सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हाल ही में आयोजित 56वीं जीएसटी काउंसिल बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए जीएसटी 2.0 लागू किया गया है। नई कर प्रणाली में केवल तीन दरें – 5 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 40 प्रतिशत रखी गई हैं। दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर मात्र 5 प्रतिशत कर, शिक्षा सामग्री और स्वास्थ्य सेवाओं पर शून्य प्रतिशत कर तथा कृषि उपकरणों पर विशेष राहत दी गई है। इससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा और छोटे-बड़े व्यवसायियों को कर प्रणाली में सहजता प्राप्त होगी। वे गया नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा गया पूर्वी द्वारा आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह कदम ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना को और मजबूत करता है। साथ ही बताया कि तेजस्वी यादव की सरकार में बढ़ाए गए नगरपालिका संपत्ति कर में संशोधन कर आवासीय संपत्ति कर के गुणक में छूट दी गई है। गयाजी नगर क्षेत्र में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक लाइट लगाए जाएंगे ताकि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके।
प्रेम कुमार ने राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार, मेट्रो परियोजना और गया-बोधगया कॉरिडोर जैसे कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना और मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत नाली, सड़क और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को पक्का मकान मिला है।
उन्होंने कहा कि किसानों को सस्ती दरों पर बीज, खाद और ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है तथा सहकारिता समितियों के माध्यम से तकनीकी सहयोग दिया जा रहा है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा मिल रहा है। मंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुँचाएं और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में योगदान दें।