शेरघाटी। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
आमस थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के समीप जीटी रोड किनारे गुरुवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृत व्यक्ति काला रंग का जीन्स एवं उजला रंग का शर्ट पहना हुआ है। शव को देखने से प्रतीत होता है कि मृतक की गोली मारकर हत्या की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही आमस पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हत्या किस कारण से की गई है इसका कोई भी सुराग अभी तक पता नही चला है।