जय प्रभा नगर के भव्य भवन में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ नई शुरुआत
नवीन सिन्हा
हजारीबाग। बच्चों को उत्कृष्ट, सुरक्षित और भविष्य-उन्मुख शिक्षा प्रदान करने की दिशा में गुलमोहर पब्लिक स्कूल ने एक अहम कदम उठाया है। विद्यालय अब जय प्रभा नगर स्थित अपने विशाल एवं आधुनिक भवन में संचालन शुरू करने जा रहा है। यह नया परिसर अत्याधुनिक तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम और उन्नत आधारभूत संरचनाओं से सुसज्जित है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है।
विद्यालय की डायरेक्टर विद्या बक्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में स्कूल में कक्षा 10 तक की पढ़ाई संचालित हो रही है, जबकि निकट भविष्य में कक्षा 12 तक शिक्षा विस्तार की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए विद्यालय की मान्यता (एफिलिएशन) प्रक्रिया प्रगति पर है। इसी को ध्यान में रखते हुए नए भवन में अतिरिक्त क्लासरूम का निर्माण किया गया है, ताकि आने वाले समय में छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने बताया कि पूर्व में विद्यालय मार्खम रोड में संचालित था। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर शैक्षणिक परिणामों के कारण नामांकन में लगातार वृद्धि हो रही थी। छात्रों की बढ़ती संख्या के कारण कक्षाओं की कमी महसूस होने लगी थी, वहीं मुख्य सड़क पर स्थित होने के कारण जाम की समस्या से बच्चों एवं अभिभावकों को भी परेशानी होती थी।
इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने जय प्रभा नगर में बड़े, सुरक्षित और सुव्यवस्थित भवन में स्कूल को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया। नए परिसर में अधिक कक्षाएं, खुला और सुरक्षित वातावरण, कंप्यूटर लैब, साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी एवं मैथ्स लैब के साथ-साथ रोबोटिक्स क्लासेस जैसी आधुनिक शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि यह नया भवन न केवल छात्रों की वर्तमान शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करेगा, बल्कि उन्हें भविष्य की प्रतिस्पर्धाओं के लिए भी पूरी तरह तैयार करेगा। कक्षा 12 तक शिक्षा विस्तार और अत्याधुनिक संसाधनों के साथ यह पहल गुलमोहर पब्लिक स्कूल को क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।