नवबिहार टाइम्स संवाददाता
चेनारी (रोहतास)। कैमूर पहाड़ी के जंगलों में स्थित जिले के प्रसिद्ध गुप्ता धाम में सावन के मेले में तीसरी सोमवारी पर यहां डेढ़ लाख कांवरियों व शिव भक्तों ने गुफा स्थित पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। भीड़ ऐसी थी कि गुफा द्वार से दो किलोमीटर दूर नदी तक श्रद्धालुओं की तीन लंबी कतार लगी हुई थी। पुलिस बल और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें कतारबद्ध कराकर गुफा स्थित पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कराया गया। इस दौरान गुफा द्वार पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे गुप्ता धाम विकास कमेटी के सारे व्यवस्था सामान्य दिखे। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु गुफा द्वार के बाहर ही पूजा अर्चना कर घर लौट जा रहे हैं।
12 बजे रात्रि के बाद ही कावरियों व श्रद्धालु गुफा द्वार के पास पहुंचने लगे। सुबह होते ही श्रद्धालुओं की गुफा द्वार पर सैलाब उमड़ पड़ा। हाथों में जल, फूल, प्रसाद, माला, बेलपत्र लिए श्रद्धालु भोले की जयकार कर रहे थे। इस मेले में उत्तर प्रदेश के बलिया, गाजीपुर, मऊ, बनारस और मध्य प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, बिहार के बक्सर, आरा, पटना से पूजा अर्चना करने के लिए धाम पहुंचे हुए थे। भारी संख्या में पुलिस बल उन्हें कतारबद्ध कर रहे थे। जिले के प्रसिद्ध गुप्ता धाम में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामान्य शिविर लगाया गया था जिससे खास लाभ भक्तों को नहीं मिल रहा था।
लाखों भीड़ के लिए महज एक दर्जन चपाकल है जिसके कारण मेले में पेयजल की घोर अभाव था। लोग नदी नाले के पानी से प्यास बुझा रहे थे। गुप्ता धाम में लगाये गये दो दर्जन चपाकल में से महज एक दर्जन चापाकल से ही पानी निकल रहे थे बाकी श्रद्धालु दुर्गावती नदी, सीताकुंड व आसपास के नदी व झरने के गंदे पानी से प्यास बुझा रहे थे। गुप्ता धाम विकास समिति के लगा समरसेबल भी सामान्य पड़ा है। श्रद्धालुओं ने पेयजल की व्यवस्था के लिए बड़े-बड़े पानी टंकी का निर्माण कराने की मांग किया।
सावन की तीसरी सोमवारी पर सिलेंडर ऑक्सीजन गैस की समुचित व्यवस्था की गई थी जिसका उपयोग किया जा रहा है। गुप्ता धाम कमेटी के उपाध्यक्ष ने बताया कि अभी अक्सीजन गैस की किल्लत नहीं है। जबकि श्रद्धालुओं ने कहा कि गुफा के अंदर काफी भीड़ होने से हल्की दम घुट रहा है। वन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मेला चल रहा है। तीसरी सोमवारी के दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है।