नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। मदनपुर के खेल मैदान में चल रहे डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में भगवान भास्कर क्रिकेट क्लब देव ने एमयू क्रिकेट क्लब मदनपुर को सात विकेट से हराया। मदनपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 195 रन बनायें। इसमें दीपक ने 75 बॉल में 58, सौरभ ने 45 बॉल में 40 रन का योगदान दिया। वहीं देव की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्ष राज पुरु, चंदन पांडेय, विकास कुमार ने दो-दो विकेट लिए।
जबाब में उतरी भगवान भास्कर क्रिकेट क्लब देव की टीम ने 19.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। इसमें हर्ष राज पुरु ने 35 बॉल में 37 रन, हर्ष गिरी ने नाबाद 55 बॉल में 119 रन और विकास ने 21 रन बनाए। मदनपुर की ओर से अजय कुमार ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। मैच में शानदार बैटिंग के लिए हर्ष गिरी को डीसीए की ओर से मैन ऑफ द मैच दिया गया।