नवबिहार टाइम्स संवाददाता
दाउदनगर। दाउदनगर-पटना रोड में भखरुआं स्थित एचडीएफसी के एटीएम को काटकर चोरों ने एक लाख 43 हजार रुपये चुरा लिए। घटना बुधवार की सुबह लगभग 4:30 बजे की है. पुलिस को सूचना लगभग छह बजे मिली. एचडीएफसी के बगल में स्थित एक होटल के स्टाफ ने एटीएम के गार्ड राजेश कुमार को इसकी सूचना दी, तब बैंक मैनेजर को सूचना दी गई. बैंक के कोई कर्मी आए, तब लगभग छह बजे थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी गई. चोरों द्वारा गैस कटर से एटीएम को काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. एक सीसीटीवी फुटेज में यह दिखा कि सफेद रंग का एक कार भखरुआं की तरफ से राष्ट्रीय इंटर स्कूल की तरफ गया और यूटर्न लेकर एचडीएफसी के एटीएम के पास पहुंच कर थोड़ी आगे बढ़ी और फिर पीछे खिसकी, फिर आगे जाकर रुक गई. तीन लोग उतरे और दो एटीएम में घुसकर शटर गिरा दिए. एटीएम काट कर 143000 रुपये बैग में लेकर चले गए. कार के दाहिने तरफ का कोई भी गेट इस दौरान नहीं खुला. जिससे अनुमान यह लगाया जा रहा है कि कार का ड्राइवर कार से उतरा ही नहीं. अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और सीधे निकल गए।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. इस एटीएम में एक कंपनी का गार्ड तैनात था. गार्ड का कहना है कि उसकी ड्यूटी रात में आठ बजे से सुबह आठ बजे तक की थी. मंगलवार की रात्रि व ड्यूटी पर गया था और रात्रि में लगभग 11 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो वह एटीएम से निकल कर अपने डेरा पर चला गया, फिर दोबारा ड्यूटी पर जाने की उसकी हिम्मत नहीं हुई. बुधवार की सुबह करीब 5: 19 बजे बगल के होटल से उसके पास फोन गया कि बैंक से अलार्म बज रहा है. जब वह पहुंचा तो देखा कि एटीएम का शटर गिरा हुआ है. शटर उठाया और अलार्म को बंद किया. देखा कि गैस कटर से एटीएम कटा हुआ था।