नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बेगूसराय। नगर थानान्तर्गत हर हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में लूट मामलें में संलिप्त 02 कुख्यात अपराधकर्मी को बेगूसराय पुलिस टीम एवं एसटीएफ बिहार संयुक्त कार्रवाई में दिल्ली स्थित स्वरूपनगर थाना से एवं बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
सदर डीएसपी ने प्रेस को बताया कि घटना का विवरण नगर थानान्तर्गत दिनांक 21 मार्च को दिन में हर हर महादेव चौक रिथत एचडीएफसी बैंक में लगभग 05 अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिस संबंध में नगर थाना कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस टीम के द्वारा लगातार सूचना आसूचना सकलन सीसीटीवी फुटेज का अवलाकन एव तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त अपराधकर्मी रोहित कुमार उर्फ महाकाल पिता रमेश प्रसाद सिंह अजोत कॉलोनी हाजीपुर जिला वैशाली को बेगूसराय पुलिस टीम एवं एसटीएफ बिहार के सयुक्त कार्रवाई में दिल्ली रिथित स्वरूपनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
इसके निशानदेही पर घटना में संलिप्त 01 अन्य अपराधकर्मी आकाश कुमार उर्फ नन्हकी पिता अरविन्द कुमार सिंह उर्फ निरंजन सिंह चेचर थाना विदुपुर जिला वैशाली को बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूर्व में भी इस घटना में शामिल 03 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। विधि सम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।