नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। देव प्रखंड के मध्य विद्यालय नरची के प्रधानाध्यापक महेश पासवान पर नरची ग्राम निवासी टुनटुन साव एवं अज्ञात ग्रामीणों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने देव के प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है। वहीं इस आवेदन की प्रतिलिपि देव थानाध्यक्ष, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी औरंगाबाद को भी दी गई है।
दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि 20 अगस्त को कक्षा 7 के छात्र छोटू कुमार के पिता नरची ग्राम निवासी टुनटुन साव ने मेरे विद्यालय में आकर मुझ पर जानलेवा हमला बोल दिया। टुनटुन साव के साथ अन्य अज्ञात लोग भी हमले में शामिल थे। हमले के कारण मैं घायल हो गया और ग्रामीणों के सहयोग से मैं अपनी जान बचा पाया। प्रधानाध्यापक ने कहा है कि इस परिस्थिति में सुरक्षा की दृष्टि से मेरी सहायता की जाए और हमलावर पर कानूनी कार्रवाई की जाए।