पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह ने शुरू किया नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम संपर्क यात्रा
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत बनाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य सुविधा आमजन को सहजता और सुलभता से मिल सके इसके लिए राज्य सरकार के आदेश पर राज्य में नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य उप केंद्रों का निर्माण चल रहा है। इनमें से बड़ी संख्या में निर्माण कार्य हो भी चुके हैं। शेष काम जल्द से जल्द पूरा हो सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक अरब से ज्यादा की राशि स्वीकृत की है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार करीब दो वर्ष पूर्व स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और 15वें वित्त आयोग से मिली राशि के साथ ही राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली अंतर राशि से 123 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 130 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 794 स्वास्थ्य उप केंद्र के निर्माण का निर्णय लिया गया था। यह बातें औरंगाबाद के पूर्व सांसद सह नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को ग्राम संपर्क यात्रा के दौरान कही।
जदयू के बारून प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि पूर्व सांसद नबीनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बारून प्रखंड के गोठौली ग्राम पंचायत में ग्राम संपर्क यात्रा किए। उन्होंने गोठौली, भरत बिगहा, दिघी, बगाही, मुसाफिर बिगहा, सुखराम बिगहा, चुरा, धनौती, धनौती पुल, परशुरामपुर, धर्मपुरा, मखरा एवं महुअरी गांव में ग्राम संपर्क यात्रा किया। इस दौरान पूर्व सांसद ने वहां के ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही समस्या का समाधान करने का भी आश्वासन दिया। वहीं जगह–जगह ग्रामीणों ने भी पूर्व सांसद का माला पहना कर स्वागत किया।
यात्रा में जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, बारून पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष विभूति नारायण पांडे, पूर्व राज परिषद सदस्य अनिल कुमार यादव, जदयू नेता अशोक कुमार सिंह, उमेश सिंह, जदयू युवा नेता रंजीत कुमार सिंह, विजय राजवंशी, राम दर्शन सिंह, भाजपा नेता रविंद्र कुमार सिंह, रामजी सिंह, गुड्डू सिंह, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे। पूर्व सांसद की ग्राम संपर्क यात्रा को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।