मदनपुर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मदनपुर थाना क्षेत्र के थवई निवासी एवं राजकीय मध्य विद्यालय महुआवां चट्टी के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की हृदयाघात से मौत हो गई। वे 55 वर्ष के थे।
बताया जाता है कि गुरुवार की रात उनके सीने में अचानक असहनीय दर्द होने पर परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में भर्ती करवाएं। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया में रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
उनके निधन से परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है। वे घोरहत मोड मिश्र बिगहा में घर बना कर रह रहे थे। निधन की सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई है। इसके बाद राजकीय मध्य विद्यालय महुआवां चट्टी में एक शोक सभा आयोजन किया गया। विधालय में कार्यरत शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन पर आश्रित उनकी पत्नी, बच्चे अब बेसहारा हो गए।
बीआरसी कार्यालय में डीपीओ सह बीईओ रवि रौशन की अध्यक्षता में शोक सभा व श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। शोक सभा में लोगों ने मौन रखकर दिवंगत आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिए तथा ढांढस बंधाया।
इस दौरान राजकीय कनीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमलेश कुमार केशरी, जय किशोर कुमार यादव, धर्मेन्द्र कुमार ठाकुर, संतोष कुमार सिन्हा, बीरेंद्र सिंह, तपेश्वर कुमार, कामेश्वर कुमार, राजकुमार गुप्ता, परितोष कुमार आदि शामिल थे।