नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज औरंगाबाद में आचार्य बालकृष्ण जी महाराज का जन्मदिन जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सोमवार की सुबह पतंजलि परिवार की टीम जिला मुख्यालय स्थित अदरी नदी के किनारे से शोभा यात्रा निकालते हुए कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत पंचदेव धाम आश्रम में गई। जहां सैकड़ों औषधीय पौधों का वृक्षारोपण एवं विधिवत हवन (यज्ञ) का कार्यक्रम किया गया।
भारत स्वाभिमान औरंगाबाद के जिला प्रभारी विनोद आर्य ने कहा कि हर साल 4 अगस्त को आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह दिन पतंजलि के लिए गौरव का दिन है। आयुर्वेद के ज्ञाता आचार्य बालकृष्ण ने जड़ी बूटी के रहस्य को उजागर कर इस आधुनिक युग में लोगों के लिए सरल चिकित्सा का आधार दिया है। कार्यक्रम में जिला प्रभारी ने विशेष रूप से जड़ी बूटी के बारे में बताते हुए लोगों को अपने घरों के छत पर लगाने के लिए प्रेरित किया और सामान्य बीमारियों के लिए इसके उपयोग करने के लिए प्रेरणा दिया।
मौके पर आश्रम के संस्थापक अशोक कुमार सिंह, बृजमोहन शर्मा, संजय गुप्ता, ममता गुप्ता, सारिका शेखर, स्वीटी, अवधेश, राजेश, डब्बू, गुप्तेश्वर, दीनानाथ विश्वकर्मा, लूटन गुप्ता, भोला कुमार, अभयानंद गिरी, इंद्रजीत कुमार, अशोक कुमार, अनिल आर्य आदि मौजूद रहे।