नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत मसौढ़ी प्रखंड के बेर्रा पंचायत में शनिवार को स्व. राममनोहर लोहिया खेल क्लब भवन निर्माण कार्य का विधान पार्षद रविंद्र सिंह कार्य प्रारंभ किया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह, जिला महासचिव अशोक शर्मा, पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर कार्य प्रारंभ कराया।
विधान पार्षद रविंद्र सिंह ने कहा कि नौ लाख रुपये की प्राकल्लन राशि से यह खेल भवन बनाये जा रहे हैं जो डेढ़ महीने के अंतराल में बनकर तैयार हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए गांव से लेकर शहर तक सुविधा मुहैया करा रही है. उन्होंने कहा कि इससे गांव की प्रतिभा जो अब तक छिपी हुई थी उसे राष्ट्रीय फलक तक पहुंचने में मदद मिल पायेगी. सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के अंदर खेल के प्रति बढ़ावा देने का अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रही है।
खेल क्लब भवन में युवाओं के लिए हर तरह के खेल के साधन उपलब्ध करवाएंगे, जैसे बैट बॉल, कैरम बोर्ड ,हॉकी कई तरह के खेल उपकरण रहेंगे। वैसे छात्र-छात्र युवा जो स्कूल जाते हैं वह स्कूल से जब आएंगे तो वह शाम को मोबाइल की जो लत लग गई है उससे कम से कम या दूर होंगे। खेलने से न केवल शररीक बल्किऔर मानसिक तौर पर भी मजबूती मिलेगी। पुरे मसौढी प्रखंड के 17 पंचायतों में से अब तक कुल 13 जगहों पर खेल क्लब निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसमें कुल 6 से अधिक जगह पर कार्य अंतिम चरण पर चल रहा है।
मौके पर चितरंजन भास्कर, शिल्पी ठाकुर, लालमोहन सिंह, रंजीत पटेल, मंजेश कुमार, हरिओम कुमार, गौतम कुमार, निशांत कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।