नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहटा। बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर टोला के पास तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार बच्चे को कुचल डाला जिससे बच्चे की मौके पर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए मुआवजे की मांग को लेकर बिहटा-पटना मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को आक्रोश झेलना पड़ा।
मृतक की पहचान धर्मेंद्र राम का 13 वर्षीय पुत्र सोनू राम के रूप में हुई है। हालांकि भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर मारपीट की। पुलिस ने उसे आक्रोशित लोगों से छुड़ाकर थाने ले आई।
मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दशहरा का दिन है और ऐसे में भारी वाहन सड़कों पर चल रहा है। प्रशासन के तरफ से रोक नहीं लगाया गया है जिसके कारण इस तरह की घटना हुई है।
पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 13 वर्षीय बच्चे की सड़क हादसे में मौत होने की सूचना मिली है। ट्रक को जब्त कर लिया है। इस घटना में स्थानीय लोगों के द्वारा ट्रक में तोड़फोड़ किया गया और चालक को पीटा गया। साथ ही पुलिस के साथ भी नोंकझोंक हुई है। इस संबंध में एक अलग से मामला दर्ज किया जा रहा है और पुलिस कार्रवाई करेगी।